×

ICC Women's ODI Rankings: दूसरे नंबर पर पहुंची मेग लेनिंग, स्नेह राणा-पूजा वस्त्राकर ने हासिल की करियर-बेस्ट रैंकिंग

पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप लीग मैच जीतने के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची भारत की ऑलराउंडर खिलाड़ी स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 8, 2022 3:21 PM IST

ICC Women’s ODI Rankings: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Womens World Cup 2022) के पहले पांच लीग मैचों के बाद आईसीसी महिला वनडे प्लेयर रैंकिंग में काफी हलचल मची है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) वनडे बल्लेबाजों की ताजा महिला रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़ गईं. लेनिंग अब शीर्ष स्थान से सिर्फ एक और 15 रेटिंग अंक दूर है, जिस पर वर्तमान में उसकी टीम की साथी एलिसा हीली का कब्जा है.

इसके अलावा भारत की स्नेह राणा (Sneh Rana) और पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) जिन्होंने भारत के सातवें विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई थी, वो बल्लेबाजों की सूची में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गई हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के पहले गेम में लैनिंग शानदार फॉर्म में थीं, उन्होंने 110 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 86 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 310 के बड़े स्कोर पर मदद मिली. उन्होंने आखिरी ओवर में 12 रन से मैच जीत लिया.

प्लेयर ऑफ दे मैच रही रेचल हेन्स, जिन्होंने 131 गेंदो पर 130 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया, वो छह स्थानों आगे बढ़कर रैंकिंग में नंबर 7 पर पहुंच गई हैं. मैच में शतकीय पारी खेलने वाली इंग्लैंड के नेटली साइवर पांच स्थान आगे बढ़कर छठें नंबर पर पहुंच गई हैं.

वेस्टइंडीज के हेली मैथ्यूज ने बल्लेबाजों, गेंदबाजों के साथ-साथ ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी बढ़त हासिल की है. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रही थी – जहां उन्होंने 119 का शानदार स्कोर बनाया था और फिर इन-फॉर्म अमेलिया केर और ब्रुक हॉलिडे के विकेट भी लिए थे.

मैथ्यूज ऑलराउंडरों की सूची में छह स्थान चढ़कर नंबर 4 पर पहुंची हैं. साथ ही बल्लेबाजों की सूची में मैथ्यूज को 12 पायदान का फायदा हुआ है, जिसके साथ वो 20वें नंबर पर पहुंची है. गेंदबाजों की सूची में तीन स्पॉट की बढ़कर लेकर मैथ्यूज नंबर 10 पर काबिज हो गई हैं.

TRENDING NOW

रैंकिंग में ऊपर आने वाले बाकी खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका थीं, जिनके शानदार चार विकेट हॉल ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत हासिल करने में मदद की थी.