×

ICC Womens T20 World Cup 2020: जानें कब और कहां देखें भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का पहला मैच खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 4, 2020 8:55 PM IST

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

सिडनी के खराब मौसम के बीच भारत-इंग्लैंड मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े सुबह 9 बजे शुरू होने वाले मैच की शुरुआत में देरी होनी की पूरी आशंका है। मुमकिन है कि 10-10 ओवर का मैच हो।

सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) पर सभी की नजर रहेगी। 16 साल की शेफाली ने चार मैचों में 162 रन बनाए हैं लेकिन अभी तक वो अर्धशतक नहीं लगा पाई हैं। फैंस को उम्मीद होगी की शेफाली सेमीफाइनल मैच में बड़ा स्कोर बनाकर भारत को पहली बार फाइनल में पहुंचाएं।

भारतीय चयनकर्ता के इंटरव्यू में पूछा गया ये सवाल- ‘महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में अपकी क्या राय है?’

कहां खेला जाना है भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला ?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच 5 मार्च 2020 को सुबह 9 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।

कितने बजे होगा भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में टॉस ?

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस सुबह 9 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग ?

TRENDING NOW

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का प्रसारण स्‍टार स्‍पोट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉट स्‍टार एप पर देखी जा सकती है।