×

ICC Womens T20 World Cup 2020: जानें कब और कहां देखें भारत-बांग्लादेश मैच

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 24, 2020 10:43 AM IST

मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम का सामना अब बांग्लादेश से होगा।

ग्रुप ए के छठें मैच में आज भारत का सामना बांग्लादेश से पर्थ में होगा। टीम इंडिया दो अंक हासिल कर ग्रुप एक की अंकतालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे नंबर पर है और आज के मैच में टीम इंडिया के पास नंबर एक पर पहुंचने का मौका है। बांग्लादेश टीम का टूर्नामेंट में ये पहला मैच होगा और वो जीत के साथ खाता खोलने की कोशिश में होंगे।

भारत को 10 विकेट से हारकर न्यूजीलैंड ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में लगाई बड़ी छलांग

कहां खेला जाना है भारत और बांग्लादेश का मुकाबला ?

भारत और बांग्लादेश के बीच मैच पर्थ के W.A.C.A स्टेडियम  में खेला जाएगा।

कब खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश का मुकाबला?

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच 24 फरवरी शाम 4 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।

कितने बजे होगा भारत और बांग्लादेश का मुकाबला का टॉस ?

भारत और बांग्लादेश मैच का टॉस शाम चार बजे होगा।

कहां देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश का मुकाबले का सीधा प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग ?

भारत और बांग्लादेश विश्व कप मैच का प्रसारण स्‍टार स्‍पोट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉट स्‍टार एप पर देखी जा सकती है।

भारतीय स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, राधा यादलव, हरलीन देओल, रिचा घोष

TRENDING NOW

बांग्लादेशी स्क्वाड: शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर), सलमा खातुन (कप्तान), आयशा रहमान, संजीदा इस्लाम, निगार सुल्ताना, रुमाना अहमद, फरगाना होक, जहाँआरा आलम, नाहिदा अक्टर, खदीजा तुल ​​कुबरा, पन्ना घोष, फहिमा खातुन, रितु मोनी, मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्त्री