×

ICC Women’s T20 World Cup 2020: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी इंग्लैंड

भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली क्रमश: दूसरी और तीसरी टीम रही हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 1, 2020 7:13 PM IST

इंग्लैंड ने नताली स्किवर के अर्धशतक के बाद स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को 46 रन से शिकस्त देकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

विराट कोहली को किस तरह कीवी गेंदबाजों ने गलती करने पर किया मजबूर, बोल्ट ने किया खुलासा

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और ऑल राउंडर स्किवर के 57 रन (छह चौके) की मदद से पांच विकेट पर 143 रन बनाए। उसके लिए सलामी बल्लेबाज डेनी वाट ने 29 रन और एमी जोंस ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया।

इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 17.1 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई। विंडीज की ओर से ली एन किर्बी 20 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्सेलस्टोन ने सात रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि सारा ग्लेन ने 16 रन देकर दो विकेट और मैडी विलियर्स ने 30 रन देकर एक विकेट लिया। सोफी ने इस दौरान अपना 100वां इंटरनेशनल विकेट भी हासिल किया। उधर एक अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 17 रन से हराकर अंतिम-4 में प्रवेश किया।

Women T20 World cup: पाकिस्‍तान को हराकर साउथ अफ्रीका ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

TRENDING NOW

इस तरह भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। देखना दिलचस्प होगा की चौथी टीम ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड की होगी।