×

विश्व कप जीतने के बाद क्या बोलीं इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट?

इंग्लैंड की टीम ने फाइनल में भारत को हराकर विश्व कप पर कब्जा जमाया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - July 24, 2017 12:08 PM IST

नटाली स्काइवर और हीदर नाइट © Getty Images
नटाली स्काइवर और हीदर नाइट © Getty Images

आईसीसी महिला विश्व कप में भारत को हराकर विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट बेहद खुश नजर आईं। मैच के बाद नाइट ने कहा, “मैं मुस्कुराना रोक नहीं सकती। खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। हमने अपने लिए कुछ मुश्किलें खड़ी कर ली थीं, लेकिन हमे करीबी मैच जीतने का उनुभव था। हम ऐसा इसलिए कर पाए क्योंकि हमने पिछले 18 महीनों में दबाव की स्थिति से निपटने का अभ्यास किया था।”  ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने ‘हार कर भी जीता दिल’, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- टीम पर गर्व है

विश्व विजेता कप्तान ने कहा, “भारतीय टीम अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी। पूनम ने शानदार पारी खेली। उन्होंने कुछ अच्छी साझेदारियां कीं, लेकिन हमारी टीम ने दबाव का अच्छा सामना किया और हम बिखरे नहीं। हम जानते थे कि अगर मैच आखिर तक जाएगा और हम विकेट लेते रहेंगे तो दबाव भारत पर आ जाएगा।” नाइट ने श्रबसोले की जमकर तारीफ की और कहा, “आन्या श्रबसोले हीरो हैं। उनका दिन शनादार रहा। उन्होंने गजब की गेंदबाजी की। फाइनल मैच में 6 विकेट लेना बेहद खास उपलब्धि है। उन्होंने हमें मैच जिताया।” नाइट ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, “समर्थन करने के लिए सभी का शुक्रिया। इसका श्रेय ईसीबी और आईसीसी को जाता है।”

TRENDING NOW

आपको बता दें कि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 219 रन पर अपने सभी विकेट गंवा बैठी। विश्व कप के फाइनल में भारत की ये दूसरी हार है। इससे पहले भी साल 2005 में भारत को मिताली राज की कप्तानी में हार झेलनी पड़ी थी।