×

भारतीय टीम की जीत के लिए देशभर में प्रार्थनाओं दौर, वाराणसी में किया गया हवन

हरमनप्रीत कौर के परिवार ने गुरुद्वारा जाकर भारतीय टीम की जीत की दुआ मांगी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - July 23, 2017 2:44 PM IST

भारतीय टीम © IANS
भारतीय टीम © IANS

भारतीय टीम के आईसीसी महिला विश्व कप जीतने के लिए देशभर से दुआएं की जा रही हैं। क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया के लिए वाराणसी में पूजा पाठ का आयोजन किया गया और भगवान से प्रार्थना की गई कि भारतीय टीम ये विश्व कप जीतने में कामयाब हो जाए। इसके अलावा देश के कोने-कोने में प्रार्थनाओं और पूजा-पाठ हो रहा है। हर कोई टीम इंडिया की जीत की दुआ मांग रहा है। हर कोई चाहता है भारतीय टीम पहली बार इस विश्व कप को जीतकर दिखा दें कि ‘भारत की छोरियां छोरों से कम हैं के’। भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल मैच के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

वाराणसी में पूजा-पाठ के अलावा हरमनप्रीत कौर के परिवार ने भी गुरुद्वारे में जाकर भारतीय टीम की जीत दुआ मांगी। हरमनप्रीत कौर के पिता हरमंदर सिंह भुल्लर ने कहा, ”हम भारतीय टीम को शुभकामनाएं देना चाहते हैं। हम सुबह जल्दी उठकर गुरुद्वारा गए थे और वहां पर हमने टीम इंडिया की जीत की दुआ मांगी। हमें पूरी उम्मीद है भारतीय टीम कप लेकर ही घर लौटेगी।” इस मौके पर हरमनप्रीक की मैं अपनी बेटी की मनपसंद चीजें बनाने में लगीं हैं। हरमनप्रीत की मां ने कहा, ”मेरी बेटी को घर का बना खाना पसंद है। उसे भिंडी की सब्जी बहुत अच्छी लगती है।” इस दौरान भारतीय टीम को बॉक्सर मैरी कॉम, वरुण धवन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों ने भी जीत की बधाई दी।

आपको बता दें कि फाइनल मैच से पहले भारती टीम ने नेट्स रक जमकर अभ्यास किया। भारतीय टीम विश्व कप के खिताब को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। भारत की कप्तान मिताली राज कुछ अलग अंदाज में अभ्यास करती नजर आईं। फाइनल से पहले मिताली ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया लेकिन इस दौरान मिताली के अभ्यास करने का तरीका बहुत अलग था। मिताली आधे बल्ले से अभ्यास कर रही थीं और इस दौरान वो काफी आसानी से गेंदों को खेल रहीं थीं। माना जा रहा है कि लॉर्ड्स में गेंद काफी उछाल ले सकती है और मिताली इसी को ध्यान में रखकर इस तरह का अभ्यास कर रहीं हैं।

TRENDING NOW

वहीं मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने उम्मीद जताई है कि इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में लॉर्ड्स के मैदान पर रनों का अंबार लगेगा। मिताली ने आगे कहा, “विकेट को देखकर लगता है कि यहां काफी रन बन सकते हैं और अगर किसी मैदान पर आप पहले भी रन बना चुके होते हैं तो आपका हौसला काफी बढ़ जाता है। हालांकि रन बनाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है।”