×

ऑस्ट्रेलिया की ऐलिसा हेली के सेमीफाइनल खेलने पर संशय

विकेटकीपर बल्लेबाज हेली भारत के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 18, 2018 10:04 AM IST

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2018 में भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए लीग मैच के दौरान चोटिल हुई ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली के सेमीफाइनल मैच खेलने पर संशय बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच 22 नवंबर को खेला जाना है।

दरअसल मैच के 19वें ओवर के दौरान भारतीय खिलाड़ी अरुंधती रेड्डी का कैच पकड़ने की कोशिश में हेली गेंदबाज मेगन शट से भिड़ गई और फिर मैदान पर गिर पड़ी। जिसके बाद उन्हें फौरन ही मैदान से बाहर ले जाया। हेली की जगह बेथ मूनी ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान हेली बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आई।

मैच के बाद हेली की स्थिति के बारे में बात करते हुए कप्तान मेग लेनिंग ने कहा, “उसे हल्की चोट आई है। इसलिए हम ध्यान से उसका इलाज करेंगे और उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए रखेंगे। लेकिन उम्मीद है कि वो सेमीफाइनल से पहले समय पर ठीक हो जाएगी।”

TRENDING NOW

कप्तान ने आगे कहा, “मैने अभी डॉक्टर से कोई बात नहीं की है। जाहिर है कि हमे उसकी चिंता है। बल्लेबाजी पारी जब खत्म हुई तो वो बेंच पर थी। वो बल्लेबाजी करना चाहती थी लेकिन हमने स्मार्ट तरीके से खेला। उम्मीद है कि वो ठीक हो जाएगी।”