×

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान

2018 का महिला टी20 विश्व कप 9 नवंबर से वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - June 25, 2018 5:14 PM IST

आईसीसी ने आज महिला टी20 विश्व कप 2018 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 9 नवंबर से वेस्टइंडीज में खेला जाने वाले ये विश्व स्तरीय टूर्नामेंट दस टीमों के बीच खेला जाएगा। मेजबान वेस्टइंडीज के साथ तीन बार खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। इसके अलावा 3-14 जुलाई तक होने वाले विश्व कप क्वालिफायर की टॉप दो टीमों को भी इसमें हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shikhar-dhawan-met-his-childhood-coach-madan-sharma-before-england-tour-722323″][/link-to-post]

नीदरलैंड्स में होने वाले आईसीसी महिला विश्व टी20 क्वालिफायर में मेजबान टीम के साथ बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, थाईलैंड, युगांडा और यूएई टीमें विश्व कप में जगह पक्की करने के लिए भिड़ेंगी। टीम इंडिया पहला मैच 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। 11 नवंबर को भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला होगा।  टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर है।

इस टूर्नामेंट में डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल पहली बार किया जाएगा। मेजबान टीम वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने कहा, “वेस्टइंडीज में विश्व क्रिकेट की मेजबानी करना शानदार है। क्रिकेट खेलने के लिए ये बेहद अच्छी जगह है और हमे पता है कि फैंस टूर्नामेंट के हर पल का मजा लेंगे।”