×

महिला वर्ल्ड टी20: पाकिस्तान की पहली जीत, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

टूर्नामेंट में 3 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 14, 2018 11:44 AM IST

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से जीत हासिल कर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हिली के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 17.3 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के सात बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। सूजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 48 रन का योगदान दिया।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक के खेले तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की है। इसी के साथ वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में कंगारू टीम पहले नंबर पर काबिज है। टूर्नामेंट में 3 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक लेकर वह ग्रुप बी में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

पाकिस्तान को मिली पहली जीत

मंगलवार को वर्ल्ड टी20 में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने आयरलैंड को 38 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी। 16 रन के स्कोर पर नाहिदा खान का विकेट गिरा इसके बाद 21 रन के निजी स्कोर पर आयशा जफर भी आउट हो गई। जावेरिया खान ने टीम को संभालते हुए 74 रन की पारी खेली। निर्धारित 20 ओवर में पाक टीम 6 विकेट पर 139 रन बनाने में कामयाब रही।

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की 9 विकेट के नुकसान पर 101 रन ही बना पाई। आयरिश टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और छह बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू पाई। टीम की तरफ से क्लैर शिलिंगटन 27 रन जबकि इसोबेल जॉयस ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।