×

आईसीसी महिला वर्ल्‍ड T20: कप्‍तान टेलर की घातक गेंदबाजी, विंडीज जीता

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज शबनम इस्‍माइल ने 3 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 15, 2018 2:19 PM IST

कप्‍तान स्‍टेफनी टेलर के करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी की बदौलत वेस्‍टइंडीज  ने आईसीसी महिला टी-20 विश्‍व कप में दक्षिण अफ्रीका को 31 रन से हरा दिया।

मौजूदा चैंपियन विंडीज की मौजूदा टूर्नामेंट में ये दूसरी जीत है। सेंट लूसिया में गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में स्‍टेफनी के 4 विकेट की मदद से मेजबान विंडीज टीम अपने छोटे टोटल 107 को बचाने में सफल रही।

108 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने आखिरी के 9 विकेट महज 28 रन के भीतर गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 76 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस जीत से विंडीज की टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका के एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हैं। वेस्‍टइंडीज की ओर से उसके बल्‍लेबाज अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्‍माइल ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए। शबनम ने वेस्‍टइंडीज को 7 विकेट पर 107 रन पर ही रोक दिया। उन्‍होंने विंडीज के पहले तीन बल्‍लेबाजों के विकेट निकाले। विंडीज टीम एक समय 22 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।

इसके बाद कासिया नाइट और नताशा मैकलीन ने 45 रन की साझेदारी कर विंडीज को 100 रन तक पहुंचाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम एक समय 11 ओवर में एक विकेट पर 48 रन बनाकर अच्‍छी स्थिति में दिखाई दे रही थी।

लेकिन इसके बाद विंडीज ने शानदार वापसी की। उसने तीन रनआउट किए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मारिजाने कैप ने 26 रन की पारी खेली जबकि ली ने 24 रन का योगदान दिया। उसके नौ बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

संक्षिप्‍त स्‍कोर : विंडीज 107/7 (कासिया नाइट 32, शबनम इस्‍माइल 3/12)।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका 76 रन पर ऑलआउट (कैप 26, स्‍टेफनी टेलर 4/12, शामिलिया कोनेल 1/9)।