×

एंडिल फेहलुकवायो के 4-विकेट हॉल की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

दूसरे अभ्यास मैच में श्रीलंका टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 25, 2019 9:28 AM IST

हाशिम अमला और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजी ऑलराउंडर एंडिल फेहलुकवायो के चार विकेट हॉल की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को विश्व कप के दूसरे वार्म अप मैच में 87 रनों से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अमला और डु प्लेसिस की शतकीय साझेदारी के दम पर प्रोटियाज टीम ने 7 विकेट पर 338 रन का स्कोर बनाया। डु प्लेसिस ने 69 गेंदो पर 88 रनों की पारी खेली और अमला ने 61 गेंदो पर 65 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीव ने 2-2 विकेट लिए। जबकि इसुरु उडाना, जीवन मेंडिस और धनंजया डी सिल्वा को एक-एक सफलता मिली।

प्रैक्टिस मैच : दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के सामने रखा 339 रन का लक्ष्‍य

339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम ने मात्र 10 रन पर दो विकेट खो दिए। लुंगी एनगिडी ने श्रीलंका को शुरुआती झटके दिए। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पारी को संभाला। करुणारत्ने ने पहले कुसल मेंडिंस (37) और फिर एंजेलो मैथ्यूज के साथ साझेदारी बनाई।

श्रीलंकाई कप्तानी 92 गेंदो पर 87 रन बनाकर 30वें ओवर में रबाडा का शिकार बने। कप्तान के आउट होने के बाद मैथ्यूज सीनियर खिलाड़ी की जिम्मेदारी निभाते हुए एक छोर से टिके रहे। दूसरे छोर के फेहलुकवायो ने एक एक कर सभी बल्लेबाजों ने सस्त में पवेलियन भेजा।

बाबर आजम का शतक बेकार, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया

TRENDING NOW

39वें ओवर में मैथ्यूज 64 रन बनाकर जेपी ड्युमिनी की गेंद पर कैच आउट हो गए और पूरी श्रीलंका टीम 42.3 ओवर में 251 के स्कोर पर ढेर हो गई। फेहलुकवायो ने 7 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिए, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 87 रनों से मैच जीता।