×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में घबराएगा नहीं अफगानिस्तान: गुलबदीन नायब

विश्व कप 2015 में अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 275 रन के बड़े अंतर से हारी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 1, 2019 11:29 AM IST

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान गुलबदीन नायब को यकीन है कि अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले विश्व कप मैच में नहीं घबराएगी। क्वालिफायर जीतकर विश्व कप 2019 में पहुंची अफगानिस्तान टीम से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।

2015 विश्व कप में जब अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था तो उन्हें 275 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पिछले चार सालों में अफगानिस्तान टीम काफी बदल चुकी है और ऑस्ट्रेलिया भी इससे वाकिफ है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच पहले कप्तान नायब ने कहा, “हम कल के मैच और टूर्नामेंट की शुरुआत को लेकर काफी उत्साहित हैं। चार साल में टीम काफी बदल तुकी है और पिछले कुछ सालों में हमने हर विभाग में सुधार किया है। हम केवल कल के मैच पर ध्यान लगा रहें हैं। विश्व कप बड़ा स्टेज हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ करने को तैयार हैं।”

एरोन फिंच को यकीन, विश्व कप के जरिए अपनी साख वापस हासिल करेंगे स्मिथ-वार्नर

अफगान टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं उनके स्पिन गेंदबाज, खासकर कि लेग स्पिनर्स। राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान के प्रमुख स्पिनर हैं। अगर पिच से जरा सी भी मदद मिली तो ये तीनों गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया टीम पर भारी पड़ सकते हैं।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए नायब ने कहा, “हमारे गेंदबाजी अटैक में स्पिन विभाग काफी मजबूत है लेकिन ये कल के विकेट पर निर्भर करेगा। मुझे अपनी टीम और खिलाड़ियों पर भरोसा है, खासकर जिस तरह से हमने 12 महीनों में तैयारी की है। हमने वार्म अप मैच में पाकिस्तान को हराया, इसलिए कुछ भी हो सकता है। हमें पता है कि ऑस्ट्रेलया चैंपियन टीम है लेकिन हम भी अपना 100 प्रतिशत देंगे।”