×

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को शॉर्ट पिच गेंदबाजी की उम्मीद

वेस्टइंडीज के खिलाफ बाउंसर से परेशानी का सामना करने के बाद पाकिस्तान को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ काफी शॉर्ट पिच गेंदबाजी का सामना करने की उम्मीद है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 3, 2019 12:50 AM IST

आईसीसी विश्व कप के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम रही। टीम के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज बाउंसर का सामना करने को तैयार हैं।

अजहर का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बाउंसर से परेशानी का सामना करने के बाद उनकी टीम को एक बार फिर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ काफी शॉर्ट पिच गेंदबाजी का सामना करने की उम्मीद है।

पढ़ें:- सरफराज बोले- कोई भी विश्व कप में इस तरह नहीं हारना चाहता

वेस्टइंडीज की धारदार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई और शुक्रवार को पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई और सात विकेट से मैच हार गई।

पाकिस्तान को अब मेजबान इंग्लैंड का सामना करना है जिसने द ओवल में विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराया था। महमूद ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने शॉर्ट गेंद का अच्छी तरह सामना नहीं किया और फिर हमने काफी अभ्यास किया और हमें पता है कि हमें फिर इसका सामना करना होगा।’’

पढ़ें:- विंडीज से हार के बाद पाक सरफराज को शानदार वापसी का भरोसा

सरे और केंट की ओर से इंग्लिश काउंटी में खेल चुके इस पूर्व आलराउंडर ने कहा, ‘‘जब उपमहाद्वीप की टीमें यहां आती हैं तो अन्य टीमें इस तरह की रणनीति अपनाती हैं।’’

गौरतलब है टीम के कोच रह चुके वकार यूनिस ने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के मुकाबले को मुश्किल बताया है।

TRENDING NOW

वकार ने कहा, शानदार फॉर्म में चल रही इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को वापसी करना है जो इतना आसान नहीं होने वाला। ”इंग्लैंड एक ऐसी टीम है, जो इन दिनों अपने टॉप फॉर्म में चल रही है। सोमवार को उसके खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का वापसी करना मुश्किल होगा।”