×

विंडीज से हार के बाद पाक कप्‍तान सरफराज को शानदार वापसी का भरोसा

पाकिस्‍तान की टीम वर्ल्‍ड कप में अपना दूसरा मुकाबला मेजबान इंग्‍लैंड से सोमवार को खेलेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 1, 2019 5:07 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान सरफराज अहमद ने कहा है कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मिली हार से वे निराश जरूर है लेकिन उन्‍हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है कि आने वाले मुकाबलों में वे अच्‍छा प्रदर्शन करेगी।

पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका

12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्‍तान को वेस्‍टइंडीज ने 7 विकेट से पराजित कर दिया। विंडीज के तेज गेंदबाजों की शॉर्ट पिच गेंदों के सामने पाक बल्‍लेबाजी ताश के पत्‍तों की तरह बिखर गई।

विंडीज ने टॉस जीतकर पाक को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया। पाकिस्‍तान की पूरी टीम 21.4 ओवर में महज 105 रन पर ढेर हो गई जो वर्ल्‍ड कप के इतिहास में उसका दूसरा न्‍यूनतम स्‍कोर है। पाकिस्‍तान के 4 बल्‍लेबाज ही केवल दहाई का आंकड़ा पार सके।

विंडीज ने विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल के अर्धशतक की बदौलत 13.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 108 रन बनाकर मैच अपने कब्‍जे में कर लिया। पाकिस्‍तान की वनडे में लगातार ये 11वीं हार है। राउंंड  रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस मुकाबले में सभी 10 टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी। इस तरह उन्‍हें कुल 9 मैच खेलना होगा।

पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले घूमने निकली टीम इंडिया, फैंस ने किया ट्रोल

हार के बाद सरफराज ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, ‘हार से मायूस तो हम हैं लेकिन मैं समझता हूं कि अभी 8 मैच बाकी हैं। मुझे टीम की क्षमता पर पूरा भरोसा है। हम अगले मैच में शानदार वापसी करेंगे।’ सरफराज इस दौरान भावुक हो गए।

TRENDING NOW

पाक टीम का दूसरा मुकाबला 3 जून को मेजबान इंग्‍लैंड से है। ये मुकाबला नॉटिंघम में खेला जाएगा।