×

बांग्लादेश के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा तो वहीं बांग्लादेश इस मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 1, 2019 4:45 PM IST

आईसीसी विश्व कप में हार के साथ शुरुआत करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में जीत दर्ज कर टीम अपने अभियान को पटरी पर लाना चाहेगी।

दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को इंग्लैंड ने 104 रन के बड़े अंतर से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 311 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 207 रन ही बना पाई।

पढ़ें:- गलतियां सुधार आगे बढ़ने की जरूरत: फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका की टीम के पास द ओवल में अब वापसी का मौका होगा और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि टीम को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 10 देशों के इस टूर्नामेंट में हर टीम को नौ मैच खेलने का मौका मिलेगा और शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, ऐसे में हमारे पास वापसी का मौका होगा।

टीम की बल्लेबाजी इंग्लैंड के खिलाफ एकदम से ढेर हो गई थी, जिसने कप्तान डु प्लेसिस की चिंता बढ़ा दी है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 7 विकेट महज 78 रन बनाने के दौरान गिरे थे। एक वक्त टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन था और पूरी टीम महज 207 ऑलआउट हो गई।

पढ़ें:- इंग्‍लैंड की जीत में चमके स्‍टोक्‍स, आर्चर, दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से रौंदा

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा तो वहीं बांग्लादेश इस मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। पिछले विश्व कप (2015) में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले बांग्लादेश की कोशिश इस बार उससे आगे जाने की होगी।

भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में मंगलवार को कप्तान मशरफे मुर्तजा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह टीम का नेतृत्व करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में मुझे शुरुआत के एक-दो ओवर करने में परेशानी होती है, इसके बाद मुझे ज्यादा समस्या नहीं होती।’’

TRENDING NOW

भारत के खिलाफ तमीम इकबाल भी चोट के कारण नहीं खेले थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले इस सलामी बल्लेबाज के फिट होने की उम्मीद है।