×

गलतियां सुधार आगे बढ़ने की जरूरत: फाफ डु प्लेसिस

इंग्लैंड से पहला मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 1, 2019 2:48 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप ओपनिंग मैच में मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने खिलाड़ियों के गलतियां सुधारने की चुनौती दी। प्रोटियाज टीम रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप का दूसरा मैच खेलने जा रही है, जहां जीत हासिल करना आगे के अभियान दो दिशा दिखाने के लिए अहम होगा।

टूर्नामेंट में सभी 10 टीमों को 9-9 मैच खेलने हैं, ऐसे में पहला मैच हारने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका के पास वापसी करने का पूरा मौका है। कप्तान डु प्लेसिस ने कहा, “ये वो समय है जहां हमारे लिए ये सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप विश्व कप को वैसे देखें जैसा वो है। आप जानते हैं, आप मजबूत विपक्षी टीम के खिलाफ खेलने जा रहे हैं।”

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा, “पहले मैच में इंग्लैंड तीनों विभागों में हमसे बेहतर था। उन्होंने दिखाया कि क्यों वो इतनी अच्छी टीम हैं और अब हमें लीग पर नजर डालनी है। ये लीग प्रतियोगिता है। मेरे लिए, इसका मतलब है कि हम निश्चित करें कि कहां सुधार करना है और आगे बढ़ें।”

ICC विश्व कप: कब और कहां देख सकेंगे ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मुकाबला

TRENDING NOW

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हार के बावजूद डु प्लेसिस अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हैं, खासकर कि युवा तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी। एनगिडी के बारे में डु प्लेसिस ने कहा, “लुंगी का एक्शन खूबसूरत है। जिस तरह से उसने वापसी की वो शानदार था। जोस बटलर को आउट किया, जो कि दुनिया का शायद सबसे अच्छा स्ट्राइकर है। इसलिए अच्छी सोच और सही रणनीति के साथ उसे आउट करना। लुंगी और केजी (कगीसो रबाडा) टूर्नामेंट में आगे जाते हुए करीबी मुकाबलों में डेथ ओवर के दौरान अहम भूमिका अदा करेंगे।”