×

शेक्सपियर की ट्रेजडी जैसा है चोकर्स का टैग: कगीसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका टीम विश्व कप 2019 में लगातार दो मैच हार गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 3, 2019 4:10 PM IST

तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका पर लगा चोकर्स का ठप्पा महान लेखक शेक्सपियर की ट्रैजडी की तरह है लेकिन मौजूदा विश्व कप टीम के लिए अलग है क्योंकि युवा खिलाड़ी अतीत की बोझ लेकर नहीं चल रहे है। रबाडा ने कहा कि उनके जैसे युवा खिलाड़ी टूर्नामेंट में खुले दिमाग के साथ आये है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ एक बड़ा खिताब जीता है। टीम ने बांग्लादेश में 1998 में मिनी विश्व कप (बाद में ये चैंपियंस ट्रॉफी बन गया) के खिताब को अपने नाम किया है। दक्षिण अफ्रीका एक बार भी आईसीसी विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंचा है।

रबाडा ने कहा, ‘‘ये (चोकर्स का तमगा) कुछ ऐसा है जो कई सालों से हमारा पीछा कर रहा है। ये शेक्सपियर की ट्रैजडी (कहानी) की तरह है, हम इसे बदल सकते है। विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में आप सकारात्मक रहते है। हमें लगता है कि हमारे पास विश्व कप जीतने का मौका है। अतीत में क्या हुआ सो हुआ।’’

ICC विश्व कप: कहां देखें पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

दक्षिण अफ्रीका के लिए 67 वनडे में 108 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘हमारी टीम युवा है और इस में दमखम है। मुझे लगता है कि हमारे लिए ये अच्छा है कि हम में से ज्यादातर खिलाड़ियों ने पहले विश्व कप में नहीं खेला है। ये युवा टीम है जिसकी सोच नई है।’’

रबाडा को अंतिम ओवरों के स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है लेकिन उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि ये अभ्यास का नतीजा है। उन्होंने कहा, ‘‘आज के दौर के खिलाड़ी काफी स्पेशलिस्ट हैं। इसलिए गेंदबाज और बल्लेबाज अतीत को देखकर भविष्य की तैयारी करते है। ये योजना बनाने से ज्यादा इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके लिए वो दिन कैसा है।’’

Dream11 Prediction: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में वापसी करना चाहेगी पाकिस्तान

TRENDING NOW

बुमराह से अपनी तुलना किए जाने को दक्षिण अफीका के इस गेंदबाज ने कहा कि ये उनके लिए तारीफ की तरह है।उन्होंने कहा, ‘‘ये मेरे लिए तारीफ की तरह है। लेकिन मुझे ये नहीं पता कि कौन बेहतर है। अभी सभी टीमों के पास तेज गेंदबाजी में अच्छा विकल्प है इसलिए मुझे लगता है कि ये विश्व कप खास होगा।’’