×

अमला, स्‍टेन ने बहाया पसीना, भारत के खिलाफ मैच में खेलने के दिए संकेत

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jun 04, 2019, 12:13 AM (IST)
Edited: Jun 04, 2019, 12:19 AM (IST)

आईसीसी के 12वें वर्ल्‍ड कप में लगातार दो मुकाबले गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम का अगला मुकाबला टीम इंडिया से है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मुकाबला बुधवार को साउथम्‍पटन में खेला जाएगा।

पढ़ें: रूट-बटलर का शतक बेकार, पाकिस्तान ने 14 रन से जीता मैच

दक्षिण अफ्रीका का सोमवार को नेट सत्र पहले से तय नहीं था। लेकिन इस दौरान चोट से परेशान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला और डेल स्टेन को नेट पर जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया।

बांग्लादेश से मिली हार के 24 घंटे से भी कम समय में 35 साल के स्टेन और 36 वर्षीय अमला ने टीम के स्पोर्ट स्टाफ के साथ कड़ी धूप में मैदान पर लगभग 40 मिनट बिताया।

चोटिल होने के कारण स्टेन इन दोनों मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे वही अमला बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सके थे।

दक्षिण अफ्रीकी टीम लंदन से दो घंटे की यात्रा कर यहां पहुंची। लेकिन फिर भी अमला ने 40 मिनट तक बल्लेबाजी अभ्यास किया जबकि स्टेन ने लगभग 30 मिनट तक गेंदबाजी की। स्टेन लंबे रन अप के साथ गेंदबाजी कर रहे थे।

पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू सीजन का कार्यक्रम जारी, इन 5 टीमों से होगा सामना

वर्ल्‍ड कप के पहले मैच में इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक गेंद अमला के हेलमेट पर लग गई थी। इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने 104 रन से गंवाया था। इसके बाद अमला को बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच से बाहर रखा गया।

TRENDING NOW

युवा पेसर लुंगी एंगिडी के चोटिल होने के कारण कम से कम 10 दिन के लिए टीम से बाहर होने से दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या दोनों टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलेंगे। लेकिन दोनों के अभ्‍यास को देखकर तो यही संकेत मिलता है कि वे खेलने के लिए तैयार हैं।