Yuzvendra chahal vs South africa@IANSआईसीसी विश्व कप जीतने की मजबूत दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शुरुआत की है। युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह की लाजवाब गेंदबाजी के आगे प्रोटियाज टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन ही बना पाई।
दक्षिण अफ्रीका का कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय गेंदबाजों ने इसे गलत साबित कर दिया। दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को दो शुरुआती झटके देकर दबाव में ला दिया। बुमराह ने पहले हाशिम अमला और फिर क्विंटन डी कॉक का विकेट हासिल किया।
क्लिक करें LIVE BLOG
ओपनिंग जोड़ी ने महज 11 रन ही जोड़े थे कि 6 रन पर खेल रहा अमला को बुमराह ने रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाया। इसके बाद 10 रन बनाने वाले डी कॉक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को कैच थमा दिया।
इसके बाद चहल ने एक ही ओवर में दो विकेट हासिल कर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को झकझोर दिया। उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर वान डेर डुसेर को 22 रन के स्कोर पर बोल्ड किया जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान डु प्लेसिस को भी एक शानदार गेंद पर चकमा देकर गिल्लियां बिखेर दी। डु प्लेसिस 54 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए।
पढ़ें:- नरेंद्र मोदी का टीम इंडिया को संदेश, ‘मैच जीतो और दिल भी’
चार विकेट गिरने के बाद अनुभवी जेपी डुमिनी से टीम को उम्मीद थी लेकिन कुलदीप ने उनका विकेट झटक प्रोटियाज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
5 विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर ने एंडिल फेहलुकवायो के साथ मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए अहम 46 रन जोड़े। इस जोड़ी को भी चहल ने तोड़ा और अपनी ही गेंद पर 31 रन पर खेल रहे मिलर को कैच कर वापस भेज दिया।
धुरंधर बल्लेबाजों के फेल होने के बाद ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने कगीसो रबाडा के साथ मिलकर टीम के लिए बेशकीमती 66 रन जोड़े और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। मॉरिस का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किया। 34 गेंद पर मॉरिस ने 42 रन की अहम पारी खेली।
इस जोड़ी के टूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ज्यादा रन नहीं जोड़ पाई और 227 रन के स्कोर पर पारी की आखिरी गेंद पर इमरान ताहिर का विकेट गिरा।
भारत की तरफ से चहल ने 10 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट हासिल किए। बुमराह और भुवनेश्वर ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि कुलदीप ने एक बल्लेबाज को आउट किया।