×

नरेंद्र मोदी का टीम इंडिया को संदेश, 'मैच जीतो और दिल भी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप के लिये शुभकामनाएं दी और कहा, ‘‘मैच जीतो और दिल भी’’।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 5, 2019 5:00 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। दो बार की विश्व चैंपियन भारत को इस बार भी दिग्गज खिताब जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप के लिये शुभकामनाएं दी और कहा, ‘‘मैच जीतो और दिल भी’’।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपना अभियान आज शुरू कर रही है, पूरी टीम को शुभकामनाएं।’’

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैच जीतो और दिल भी। ’’


भारत ने साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम ने लगातार दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को फाइनल में हराया था।

भारत को दूसरा विश्व कप खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हासिल हुआ था। साल 2011 में मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

TRENDING NOW

इस बार भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में विश्व कप खेलने पहुंची है। विश्व कप इस बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमों को एक दूसरे से 1-1 मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा। टॉप पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।