×

ऑस्ट्रेलिया का शानदार फॉर्म कोई तुक्का नहीं, हमने मेहनत की है : ख्वाजा

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि उनकी टीम जीत की राह पर लौट रही है और विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म कोई तुक्का नहीं है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 28, 2019 11:00 AM IST

आईसीसी विश्व कप में भले ही इंग्लैंड और भारत को दिग्गज जीत का दावेदार मान रहे हैं लेकिन मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी दावेदारी मजबूत की है। टीम ने विश्व कप के दोनों वार्म अप मैच में जीत हासिल की है। पहले इंग्लैंड और फिर श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया ने हराया।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि उनकी टीम जीत की राह पर लौट रही है और विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म कोई तुक्का नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे और आखिरी वार्म अप मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया।

इससे पहले भारत में वनडे सीरीज 3-2 से जीती थी।

पढ़ें: ख्वाजा का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका पर आसान जीत

ख्वाजा ने कहा ,‘‘हमने इसके लिए काफी मेहनत की है। सभी ने मेहनत की है। भारतीय टीम यहां दौरे पर आई थी और हम भले ही हार गए लेकिन यह हमारे लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है। हमने उसे कड़ी चुनौती दी। उसके बाद हम भारत गए और पहले दो मैच हारने के बाद सीरीज जीती। हमारे आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं थी।’’

पढ़ें:- मैक्ग्रा को भरोसा, विश्व कप फाइनल में पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम

ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को वार्म मैच में 105 गेंद पर 89 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ तीन चौके लगाए लेकिन एक छोर को संभाले रखा और टीम के जीत की राह तैयार की। उन्होंने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 218 रन तक पहुंचाया।

ख्वाजा ने उम्मीद जताई कि ड्रेसिंग रूम के सकारात्मक माहौल की मदद से वे जीत दर्ज करने में कामयाब रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान से खेलना है।

TRENDING NOW

ख्वाजा ने कहा ,‘‘जीत की आदत होती है। हम टीम में बार बार यह बात करते हैं। हम लय कायम रखना चाहते हैं। मुझे पता है कि हारने पर कैसा लगता है और जीत का अहसास क्या होता है। हम जीतना चाहते हैं।’’