×

आयरलैंड को हरा भारत के इस पड़ोसी ने पक्‍की की विश्‍व कप 2019 में अपनी जगह

जिम्‍बाब्‍वे के बाहर होने के बाद अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच हुआ निर्णायक मुकाबल

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 24, 2018 11:38 AM IST

अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए आयाम तय करते हुए आयरलैंड को पांच विकेट से हराकर अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया । इससे पहले दो बार के विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज ने पहले ही अगले विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया था।

राशिद खान ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट पर 209 रन पर रोक दिया। इसके बाद लक्ष्य 49.1 ओवर में हासिल कर लिया। यह अफगानिस्तान का दूसरा वनडे विश्व कप होगा। वो 2015 में भी टूर्नामेंट खेला था। जिम्बाब्वे 1983 के बाद पहली बार विश्व कप से बाहर होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-to-play-county-cricket-for-surrey-ahead-of-england-tour-695171″][/link-to-post]

जिम्बाब्वे का विश्‍व कप में जगह बनाना तय माना जा रहा था, लेकिन वो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में केवल तीन रन से हार गया। जिसके कारण वो विश्व कप 2019 के लिए क्वालीफाई करने से चूक गया। ऐसे स्थिति में भारत के पड़ोसी अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम के लिए विश्व कप के दरवाजे खुल गए थे। इन दोनों के बीच मुकाबले का परिणाम ही उनके विश्‍व कप में खेलने के लिए निर्णयक मैच बन गया था।

जिम्‍बाब्‍वे और वेस्‍टइंडीज के बीच बारिश से प्रभावित मुकाबले में 40 ओवर में 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान जिम्बाब्वे को सुपर सिक्स मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर छह रनों की दरकार थी। अगर जिम्‍बाब्‍वे मैच जीतता तो वो वेस्टइंडीज के साथ अपनी टिकट भी विश्व कप के लिए पक्‍की कर लेता, लेकिन क्रेग एरविन मोहम्मद नवीद की गेंद पर केवल दो ही रन ले पाए। जिसके साथ घरेलू टीम की उम्मीदें धराशायी हो गयीं। क्रेग एरविन मैन ऑफ द मैच चुने गए।

TRENDING NOW

(पीटीआई इनपुट के साथ)