×

टी20 विश्व कप 2016: सहवाग ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की भविष्यवाणी की

हाल ही में सहवाग ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के संबंध में बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अख्तर भारतीय क्रिकेटरों की प्रशंसा पैसों की खातिर करते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 6, 2016 5:29 PM IST

वीरेंदर सहवाग © Getty Images
वीरेंदर सहवाग © Getty Images

भारतीय टीम के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने 8 मार्च से भारत में शुरू होने जा रहे विश्वकप टी20 के पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों की घोषणा कर दी है। सहवाग ने इस लिस्ट में टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही भारतीय टीम को भी सम्मिलित किया है इनके अलावा अन्य टीमें न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को बताया है। एक ईवेंट में शामिल होने आए सहवाग ने कहा, “भारत के अलावा मैं इस ग्रुप में न्यूजीलैंड को शामिल करूंगा। अन्य ग्रुप से टीमें दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज होंगी। भारत 2007 की जीत को दोहराने के लिए एक बार फिर से प्रबल दावेदार होगी। आजकल वे बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और मिश्रण बढ़िया काम कर रहा है।” ये भी पढ़ें: कमाई के मामले में इस भारतीय खिलाड़ी ने धोनी और कोहली को पीछे छोड़ा

भारतीय टीम विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा दो कदम आगे रही है। यही कारण है कि विश्व कप चाहे व 20 ओवर वाला हो या 50 ओवर वाला पाकिस्तान टीम भारत को अभी तक हराने में कामयाब नहीं हो पाई है। दोनों टीमों के बीच टी20 विश्वकप 2016 में मुलाकात 19 मार्च को धर्मशाला में होगी। जब सहवाग से हाल ही में एशिया कप में भारत के पाकिस्तान के ऊपर प्रभुत्व के संबंध में बातचीत की गई तो सहवाग ने कहा, “इसमें कोई कारण देना थोड़ा कठिन है, लेकिन अगर हम इसे साधारण रूप से देखें तो भारत पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा बढ़िया क्रिकेट खेल रहा है और हमारे पास उनके मुकाबले ज्यादा अच्छी प्रतिभा है।”

TRENDING NOW

जब उनसे पूछा गया कि क्या हाल ही में ज्यादा आक्रामक ढंग से क्रिकेट खेलने में भारतीय टीम का प्रदर्शन निखरा है तो सहवाग ने कहा, “आप आक्रामक होने बस से मैच नहीं जीत सकते। आप मैच योजनाबद्ध तरीके से जीतते हो। मैंने कभी किसी टीम के लिए सिर्फ आक्रामकता ही एक बढ़िया परिणाम देते हुए नहीं देखी।” सहवाग अक्सर अपनी सीधी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के संबंध में बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अख्तर भारतीय क्रिकेटरों की प्रशंसा पैसों की खातिर करते हैं। इस संबंध में बात करते हुए सहवाग ने कहा, “अरे यार वो तो मजाक में कहा था, हालांकि वो सच था।”