×

पाकिस्तान को हरा न्यूजीलैंड बनी शीर्ष टेस्ट टीम; जानें किस तरह नंबर-1 पर वापसी कर सकती है टीम इंडिया

पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में एक पारी, 176 रन से जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 6, 2021 11:33 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच हराकर न्यूजीलैंड ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर कब्जा कर लिया है। केन विलियमसन (Kane Williamson) के दोहरे शतक और काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) के 11 विकेटों की बदौलत कीवी टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे मैच में एक पारी और 176 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की।

इस जीत के साथ कीवी टीम ने ना केवल टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक का पायदान हासिल किया है, बल्कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भी बढ़त हासिल की है।

न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद जारी ताजा अंकतालिका में कीवी टीम 420 अंक हासिल कर लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल मैच की मजबूत दावेदार बन गई है। वहीं भारतीय टीम 390 अंक और ऑस्ट्रेलिया 322 अंक के साथ चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बनी हुई है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो 118 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है। वहीं 116 रेटिंग लेकर ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर खिसक गई है। जबकि भारतीय टीम 114 रेटिंग लेकर तीसरे स्थान पर है।

कैसे नंबर एक पर पहुंच सकती है भारत, ऑस्ट्रेलिया टीमें

TRENDING NOW

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमों के पास अब भी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर वापसी करने का मौका है। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में अगर टिम पेन की टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो वो नंबर एक टेस्ट टीम का खिताब हासिल कर लेंगे। वहीं भारतीय टीम को न्यूजीलैंड को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचने के लिए आखिरी दोनों टेस्ट मैच जीतकर 3-1 से सीरीज पर कब्जा करना होगा।