×

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दबाव में होगी इंग्लैंड टीम : कोच ग्राहम फोर्ड

आयरलैंड टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - July 30, 2020 5:41 PM IST

आयरलैंड क्रिकेट टीम के कोच ग्राहम फोर्ड का मानना है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में दबाव इंग्लैंड पर ज्यादा होगा। फोर्ड ने साथ ही कहा कि उनकी टीम अपने दिन विश्व विजेता को कड़ी चुनौती दे सकती है। आयरलैंड ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था।

फोर्ड ने बीबीसी से कहा, “हमने मालाहाइड में खेले गए वनडे और लॉर्डस में खेले गए टेस्ट में बता दिया था कि हम इंग्लैंड को टक्कर दे सकते हैं।”

इंग्लैंड और आयरलैंड वनडे सीरीज के सभी मैच बायो सिक्योर वातावरण में साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले जाएंगे।इंग्लैंड टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं क्योंकि चयनकर्ताओं ने बेन स्टोक्स, जोए रूट, जोफ्रा आर्चर को आराम दिया है।

सौरव गांगुली के बचपन के कोच अशोक मुस्तफी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

फोर्ड ने कहा, “हमें प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी बुनियादी चीजों को सही करना होगा। अगर वो हारते हैं तो उनकी काफी आलोचना होगी और उनके ऊपर दबाव होगा। दर्शकों का ना होना हमारे लिए नुकसान की बात नहीं है और यह युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात हो सकती है। हमारे लिए कम लोगों के सामने खेलना नई बात नहीं है लेकिन इंग्लैंड के लिए यह एक मुद्दा हो सकता है।”

TRENDING NOW

फोर्ड ने कहा, “हां हर किसी के अंदर घबराहट है लेकिन हर कोई प्रेरित है और ऊर्जावान है। टीम में बहुत सारी नकारात्मकता है और मैं काफी खुश हूं। आयरलैंड टीम में एक परिवार की भावना है और यह आपको प्रतिस्पर्धी बनाने में काफी कारगार साबित होती है।”