×

सौरव गांगुली के बचपन के कोच अशोक मुस्तफी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

सौरव गांगुली के पिता ने उन्हें शुरुआती दिनों में अशोक के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा था जहां वह अपने मित्र संजय दास के साथ कोचिंग लेते थे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jul 30, 2020, 05:32 PM (IST)
Edited: Jul 30, 2020, 05:32 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोचिंग दे चुके अनुभवी कोच अशोक मुस्तफी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह निधन हो गया।

बेटे के पिता बने हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर बांटी खुशी

वह 86 बरस के थे। उनके परिवर में एक बेटी है जो लंदन में रहती है। अशोक के पारिवारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘वह हृदय से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे और अप्रैल में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने अंतिम सांस ली।’

अशोक प्रख्यात दुखीराम क्रिकेट कोचिंग सेंटर के कोच थे जो बाद आर्यन क्लब गैलरीज के दायरे में आया जिसे एक समय बंगाल क्रिकेट की नर्सरी समझा जाता था और इसने गांगुली सहित एक दर्जन से अधिक रणजी क्रिकेटर दिए।

B’day Special: स्विंग के इस ‘उस्ताद’ ने सचिन को 9 बार भेजा पवेलियन

TRENDING NOW

गांगुली के पिता ने उन्हें शुरुआती दिनों में अशोक के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा था जहां वह अपने मित्र संजय दास के साथ कोचिंग लेते थे। पिछले महीने अशोक की हालत बिगड़ गई थी और गांगुली ने अपने करीबी मित्र संजय के साथ मिलकर उनके उपचार का इंतजाम किया।