×

अगर RCB आईपीएल 2022 जीती तो मेरे दिमाग में सबसे पहला ख्याल एबी डिविलियर्स का होगा: कोहली

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलयर्स ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 29, 2022 4:05 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि अगर टीम इस सीजन में अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) खिताब जीतती है तो वो एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के बारे में सोचकर बहुत भावुक होंगे.

कोहली और डिविलियर्स आरसीबी में 11 साल तक एक साथ खेले हैं. इस दौरान दोनों ने फ्रेंचाइजी के लिए कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर, टीम को जीत दिलाई है. साथ ही साथ कई ऐसे रिकॉर्ड कामय किए, जिससे आने वाले सीजनों में तोड़ना आसान नहीं होगा.

आरसीबी बोल्ड डायरीज पर बोलते हुए कोहली ने कहा, “अगर हम इस सीजन (2022) में खिताब जीतने में कामयाब होते हैं, तो मैं सबसे पहले मेरे दिमाग में डिविलियर्स का ख्याल आएगा.”

कोहली ने बताया, “वो अभी भी उनके लिए टीम में बहुत मायने रखते हैं, भले ही वह घर से मैच देख रहे हों. वह एक अच्छे इंसान हैं, क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की और इतने सालों तक अच्छा प्रदर्शन किया. हम सभी इसकी पुष्टि कर सकते हैं. वह अद्भुत रहे हैं और मुझे नहीं लगता एक व्यक्ति भी हो जो यह कहे कि एबी डिविलियर्स ने किसी न किसी तरह से उनके जीवन में योगदान नहीं दिया है.”

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. डिविलियर्स का 2008 और 2010 के बीच दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) के साथ भी कार्यकाल था, लेकिन 2011 में आरसीबी में चले गए और संन्यास लेने तक फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे. उन्होंने 184 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39.71 के औसत और 151.69 के स्ट्राइक रेट से 5,162 रन बनाए.