×

'रोहित अगर RCB में...', IPL मेगा ऑक्शन से पहले हिटमैन को लेकर डीविलियर्स ने ये क्या कह दिया

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 6, 2024 3:47 PM IST

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर जब से बीसीसीआई ने नियम जारी किए हैं. उस दिन से लेकर हर दिन ऑक्शन को लेकर कुछ न कुछ अपडेट जा बड़े बयान सामने आ रहे हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और फैंस की चहेती आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

एबी डीविलियर्स के अनुसार मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा अगर आगामी आईपीएल सीजन में आरसीबी में शामिल होने का फैसला करते हैं तो यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा फैसला होगा.

हिटमैन को लेकर ऐसा क्यों कह गए एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा को लेकर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. एबी ने हिटमैन को लेकर कहा, ‘अगर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़कर आरसीबी में चले जाते हैं तो यह काफी बड़ी खबर होगी. सोचिए उन खबरों की कल्पना कीजिए. अगर यह फैसला होता है तो यह हार्दिक पांड्या के कदम से भी बड़ी होगी.’

एबी डीविलियर्स ने आगे कहा, ‘अगर रोहित मुंबई से आरसीबी से अपने विपक्षी टीम से जुड़ने चले जाते हैं तो हे भगवान मुझे नहीं लगता कि वहां कोई और विकल्प होगा. मुझे नहीं लगता कि मुंबई इंडियंस रोहित को छोड़ देगा. मैं इसे शून्या या 0.1 फीसदी संभावना दूंगा.’

TRENDING NOW

क्या मुंबई में बने रहेंगे रोहित

आपको बता दें कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी से हटा दिया था. मुंबई ने रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया था. फ्रेंचाइजी के इस फैसले के बाद से मुंबई इंडियंस के फैंस काफी नाराज हुए थे. तभी से इस बात की चर्चा हो रही थी कि हिटमैन मुंबई इंडियंस को छोड़ दूसरे टीम के साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि रोहित की ओर से ऐसा कोई भी बयान नहीं आया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित मुंबई के साथ बने रहते हैं या आईपीएल के अगले सीजन में किसी और टीम से खेलते हुए नजर आएंगे.