×

इफ्तिखार अहमद ने खेल मंत्री वहाब रियाज के 1 ओवर में ठोके 6 छक्के, देखें VIDEO

इफ्तिखार ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज के ओवर में लगातार 6 छक्के ठोक दिए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - February 5, 2023 3:04 PM IST

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक प्रदर्शनी मैच में एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगने का बड़ा कारनामा हुआ है। ये कमाल किया इफ्तिखार अहमद ने। इफ्तिखार ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज के ओवर में लगातार 6 छक्के ठोक दिए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक प्रदर्शनी मैच में पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इफ्तिखार अहमद की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन स्कोरबोर्ड पर लगा डाले। इस दौरान इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज के आखिरी ओवर में एक या 2 नहीं बल्कि लगातार 6 छक्के जमा दिए। इस तरह वह एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने वाले पाकिस्तान के दूसरे और दुनिया के 14वें बल्लेबाज बन गए। इफ्तिखार ने 50 गेंदों पर नाबाद 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

TRENDING NOW

बता दें, वहाब रियाज को हाल ही में पंजाब प्रांत का खेल मंत्री नियुक्त किया गया। एक समय वहाब रियाज पाकिस्तान के लिए प्रमुख गेंदबाज थे लेकिन आज वह सिर्फ T20 लीग में ही खेलते नजर आते हैं।