×

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वाड में शामिल हुए हैरिस ने कहा- भारतीय गेंदबाजी अटैक का सामना करने के लिए तैयार हूं

सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को चोटिल विक पुकोवस्की की जगह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 12, 2020 2:59 PM IST

चोटिल विल पुकोवस्की (Will Pucovski) की जगह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट स्क्वाड में शामिल हुए मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय गेंदबाजों को चुनौती दे डाली।  हैरिस ने कहा कि वो भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार हैं।

शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैरिस को शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया चूंकि विल पुकोवस्की और डेविड वॉर्नर चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।

हैरिस ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं अच्छे फार्म में हूं और ये भी अच्छी बात है कि मुझे लेकर ज्यादा बातें नहीं हो रही हैं। मैं भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार हूं। मुझे पता था कि अच्छा खेलने पर चुना जा सकता हूं। पिछले सीजन में मैं टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं था और मैने अपने खेल पर पूरा फोकस किया। अब मैं टेस्ट खेलने के लिs पूरी तरह से तैयार हूं।’’

हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नौ टेस्ट खेले हैं और पिछले साल एशेज जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। एशेज 2019 के बाद ये उनका पहला टेस्ट होगा।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्टार्क, स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस।