×

विराट कोहली के दिए बल्ले से क्रिकेट खेलेंगी उन्हें प्रपोज करने वाली महिला क्रिकेटर

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की डैनी व्यॉट भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई सीरीज में कोहली के दिए बल्ले से खेलेंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - March 12, 2018 10:47 PM IST

तीन साल पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली को ट्विटर पर शादी के लिए प्रपोज कर चर्चा में आई इंग्लैंड की क्रिकेटर डैनी व्यॉट ने हाल ही खुलासा किया है कि वो भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज में कोहली के दिए बल्ले से खेलेंगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में खिलाड़ी ने कहा, “मैं अब विराट कोहली के बैट से खेलूंगी।” दरअसल भारतीय कप्तान ने 2014 के इंग्लैंड दौरे के दौरान डैनी को अपना बल्ला तोहफे में दिया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/nidahas-trophy-2018-4th-t20i-kusal-mendis-scores-fifty-shardul-thakurs-4-wicket-haul-restricts-sri-lanka-at-1529-692161″][/link-to-post]

2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली की 72 रनों की पारी को देखने के बाद डैनी ने कोहली को ट्विटर पर प्रपोज किया था। इस ट्वीट के बाद डैनी भारत के साथ दुनिया भर में मशहूर हो गईं। पिछले साल महिला एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड की ये खिलाड़ी टी20 में शतक लगाने वाली इंग्लैंड की पहली महिला बल्लेबाज बनी थी। रनों का पीछा करते हुए डैनी ने 178 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। डैनी ने बताया कि जिस बल्ले से उन्होंने ये रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी वो टूट चुका है इसलिए अब वो कोहली का दिया बल्ला इस्तेामल करेंगी।

TRENDING NOW

अपनी उस रिकॉर्ड पारी के बारे में बात करते हुए डैनी ने कहा, “उस दिन मैने इस बारे में सोचा भी नहीं था। मैं मैदान में उतरी और बल्लेबाजी की और सब कुछ मेरे हक में जाने लगाया। जब तक मैने 30 का आंकड़ा पार नहीं कर लिया था, तब तक मैं गेंद को सही से हिट भी नहीं कर पा रही थी। और उसके बाद बाउंड्री अपने आप आनी शुरू हो गई। और जब तक हमें कुछ पता चलता, जीत के लिए केवल 10 रन बाकी थे।” ‘ट्राई सीरीज में डैनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं।