×

कायदे आजम ट्रॉफी के दौरान कीड़े काटने से आठ पाकिस्‍तानी खिलाड़ी हुए बीमार

घरलू टूर्नामेंट के दौरान खराब कंडीशन को लेकर पहले मिस्‍बाह उल हक भी उठा चुके हैं सवाल।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 6, 2018 4:35 PM IST

पाकिस्‍तानी खिलाड़ी मिस्‍बाह उल हक के बाद अब बल्‍लेबाज इमरान फरहत ने भी घरेलू सीजन के दौरान खराब कंडीशन पर सवाल खड़े किए हैं। पाकिस्‍तान में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी खेली जा रही है। इस दौरान खिलाड़ियों को दी जा रही खराब सुविधाएं लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।

इमरान फरहत हबीब बैंक लिमिटेड कंपनी की टीम के कप्‍तान हैं। उन्‍होंने इस्‍लामाबाद के डायमंड क्‍लब ग्राउंड की बेहद खराब हालत को ट्विटर पर फैन्‍स के साथ शेयर किया। इमरान फरहत ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा, “खिलाड़ी स्‍टेडियम में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण बीमार पड़ रहे हैं। उन्‍हें छोटी-छोटी चीजों के लिए भी जूझना पड़ा रहा है।”

उन्‍होंने लिखा, “डायमंड क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के दौरान कई खिलाड़ियों को कीड़े काट चुके हैं। खस्‍ता हाल ड्रेसिंग रूम के कारण बीमार पड़कर करीब आठ खिलाड़ियों को अस्‍पताल भेजा जा चुका है।” इमरान फरहत ने एक अन्‍य ट्वीट में फोटो शेयर कर उन्‍हें कीड़े काटने की जानकारी दी। उन्‍होंने लिखा, “कीड़े के काटने के कारण में भी अस्‍पताल जा रहा हूं।”

बात दें कि इससे पहले मिस्‍बाह उल हक ने लाहौर में खेले गए घरेलू मैच के दौरान खराब कंडीशन के संबंध में वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।