×

मोहम्मद आमिर को इमरान खान का समर्थन

लेजेंडरी ऑलराउंडर ने कहा सजा पूरी कर लौटे हैं आमिर, टीम में स्थान डिजर्व करते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 30, 2015 11:48 AM IST

इमरान खान ने मोहम्मद आमिर की टीम में वापसी का समर्थन किया है © Getty Images
इमरान खान ने मोहम्मद आमिर की टीम में वापसी का समर्थन किया है © Getty Images

स्पॉट फिक्सिंग के कारण प्रतिबंध झेलकर टीम में वापसी करने का प्रयास कर रहे मोहम्मद आमिर को टीम के सदस्यों का विरोध झेलना पड़ रहा है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने आमिर की वापसी का समर्थन किया है। इमरान ने टीम के सदस्यों से भी आमिर का समर्थन करने की मांग की है। इमरान ने पाकिस्तान के एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि इंग्लैंड में हुई स्पॉट फिक्सिंग की घटना के वक्त आमिर सिर्फ 19 साल के थे। आमिर ने अपनी गलती स्वीकार की और उन्होंने अपनी सजा पूरी की और रिहैबिलिटेशन से भी गुजरे इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें एक दूसरा मौका दिया जाना चाहिए। ALSO READ: मोहम्मद आमिर को लेकर मोहम्मद युसुफ और रमीज राजा के झगडें का वीडियो वायरल

पाकिस्तान को विश्व कप विजेता बनाने वाले इमरान खान ने आगे कहा कि 19 साल का कोई भी लड़का गलती कर सकता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि आमिर को अपनी गलती का एहसास है और वह वापसी के लिये बेताब है, क्योंकि वो एक बार फिर से देश के लिये खेलना चाहता है। मेरे हिसाब से उनका टीम में समर्थन किया जाना चाहिए। ALSO READ: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड

TRENDING NOW

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर नो बॉल फेंकने के लिये आमिर खान को आईसीसी का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। अपनी सजा पूरी कर वो टीम में वापसी के लिये बेताब हैं लेकिन उनकी टीम में वापसी को लेकर टीम के कुछ सदस्य विरोध कर रहे हैं। अजहर अली और मोहम्मद हफीज जैसे खिलाड़ियों ने फिटनेस शिविर में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने मोहम्मद आमिर की टीम में वापसी की सहारना भी की है। ऐसे में पाकिस्तान के लेंडेंजरी ऑलराउंडर इमरान खान का सपोर्ट मोहम्मद आमिर के लिये अच्छी खबर है। ALSO READ: साल 2015 में खूब चमके ये पाकिस्तानी खिलाड़ी