×

इमरान खान नहीं देखेंगे पाकिस्तान बनाम वर्ल्ड इलेवन टी20 मैच

पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान बनाम वर्ल्ड इलेवन मैचों के दौरान यूके में रहेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Sep 11, 2017, 09:04 AM (IST)
Edited: Sep 11, 2017, 09:04 AM (IST)

इमरान खान  © Getty Images (File Photo)
इमरान खान © Getty Images (File Photo)

कराची। क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान ने पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच इस सप्ताह गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले मैच में आने का निमंत्रण नामंजूर कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने इमरान को ये आमंत्रण भेजा था। इमरान खान पांच दिन के लिये ब्रिटेन रवाना हो गये हैं जबकि वर्ल्ड इलेवन की टीम को कल सुबह लाहौर पहुंचना है। वह यहां तीन टी20 मैच खेलेगी। मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद ये पहला अवसर है जबकि आईसीसी के समर्थन से पाकिस्तान में मैचों का आयोजन किया जा रहा है। [ये भी पढ़ें: पाकिस्तान बनाम वर्ल्ड इलेवन टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे मोहम्मद आमिर!]

TRENDING NOW

पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता इमरान वर्ल्ड इलेवन का दौरा खत्म होने तक ही स्वदेश लौट पाएंगे। सेठी ने हाल में कहा था कि उन्होंने इस सीरीज के लिये 17 पूर्व कप्तानों और दिग्गजों को आमंत्रित किया है जिनमें इमरान और जावेद मियांदाद भी शामिल हैं। इमरान आखिरी आम चुनाव हुए जब पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रह चुके सेठी के कट्टर आलोचक रहे हैं। अभी तक साफ नहीं है कि इन पूर्व कप्तानों या दिग्गजों में से कितने लोग मैच देखने जाएंगे। हालांकि पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने एक टेलीविजन चैनल पर शिकायत की कि उन्हें मैच के लिए कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया था।