This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
NEP v UAE: क्रिकेट मैच को लेकर ऐसी दीवानगी शायद ही पहले कभी नेपाल में दिखी हो
UAE ने आसिफ खान के तूफानी शतक की बदौलत 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 16, 2023 9:17 PM IST

भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों में क्रिकेट के जुनून को लेकर फैन्स के अंदर किस तरह की दीवानगी है, इससे हम भलीभांति परिचित हैं. भारत और पाकिस्तान में फैन्स क्रिकेट मैच देखने के लिए सारी हदें पार करने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन भारत के पड़ोसी देश नेपाल में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है. लेकिन जब बात अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हो तो नेपाली क्रिकेट फैंस भी किसी से पीछे नहीं रहते हैं. कुछ ऐसा ही शानदार नजारा देखने को मिला 16 मार्च को कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में जो यहां बहुत ही कम दिखाई देता है.
ये मुकाबला मेजबान नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE के बीच खेला गया जिसको देखन के लिए स्टेडियम में फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा. यही नहीं, जब पूरे स्टेडियम में पैर रखने तक की जगह नहीं बची तो इस मैच को देखने के लिए कई फैंस पेड़ों के ऊपर चढ़ गए. फैंस की क्रिकेट को लेकर इस तरह की दीवानगी देख नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन भी हैरान रह गया. नेपाल क्रिकेट ने इस मैच की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें हजारों की तादाद में फैस को देखा जा सकता है.
Nepali supporters showed remarkable devotion and passion for their team at TU International Cricket Ground. Their unwavering commitment to Nepali cricket was evident through thunderous cheers, flag-waving, and emotional outbursts. JAI NEPAL????#CWCL2 #NEPvUAE #weCAN pic.twitter.com/TSmZalPJR3
— CAN (@CricketNep) March 16, 2023
इस मैच की बात की जाए तो UAE ने आसिफ खान के तूफानी शतक की बदौलत 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. आसिफ ने इस मैच में महज 41 गेंदों पर शतक जड़ा जो वनडे क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है. उन्होंने 11 छक्के और 4 चौकों की मदद से 41 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली.
Incredible Scene as Thousands of Fans came to witness the Epic Showdown Between Nepal and UAE at TU International Cricket Ground. Check out these Stunning Pictures of a Housefull Crowd Cheering on their Teams!
#CWCL2 #NEPvUAE #weCAN pic.twitter.com/lGu150vOlz
— CAN (@CricketNep) March 16, 2023
इसके बाद नेपाल ने 44 ओवरों में 6 विकेट खोकर 269 रन बनाए लेकिन तभी खराब रोशनी के कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया. फिर मैच शुरू नहीं हो सका और डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर नेपाल को 9 रन से विजेता घोषित कर दिया गया. इस जीत के साथ ही नेपाल ने ICC वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में अपनी जगह पक्की कर ली.
TRENDING NOW