×

पुणे टेस्ट : अश्विन के 4 विकेट हॉल से दक्षिण अफ्रीका 275 पर ढेर, भारत को 326 रन की बढ़त

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (69/4) की बेतहरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 275 रन पर ढेर कर दिया। पढ़ें: दोहरा शतक जड़ने के बाद फैंस बोले- रिषभ पंत की जगह संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल करो भारत...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 12, 2019 6:26 PM IST

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (69/4) की बेतहरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 275 रन पर ढेर कर दिया।

पढ़ें: दोहरा शतक जड़ने के बाद फैंस बोले- रिषभ पंत की जगह संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल करो

भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रन पर घोषित की थी। भारत को 326 रन की बढ़त प्राप्त है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से पुछल्ले बल्लेबाज केशव महाराज ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 64, वर्नोन फिलेंडर ने नाबाद 44, थ्यूनिस डी ब्यून ने 30 और क्विंटन डी कॉक ने 31 रन की पारी खेली।

महाराज और फिलेंडर ने 109 रन जोड़े 

दक्षिण अफ्रीका ने टी तक आठ विकेट पर 197 रन बना लिए थे। लेकिन चायकाल के बाद महाराज और फिलेंडर ने नौवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को कुछ हद तक वापसी कराई।

पढ़ें: पुणे टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा से मिलने मैदान में घुस आया फैन, रोकना पड़ा खेल

अश्विन ने महाराज को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा भारत को अहम सफलता दिलाई। महाराज ने 132 गेंदों पर 12 चौके लगाए। उनका यह पहला अर्धशतक है। अश्विन ने इसके बाद कगीसो रबाडा (2) को भी पवेलियन भेज दिया।

फिलेंडर ने 192 गेंदों की नाबाद पारी में छह चौके लगाए।

सुबह के सत्र में मोहम्मद शमी का शानदार स्पैल और रिद्धिमान साहा का दर्शनीय कैच आकर्षण का केंद्र रहा. इसके बाद स्पिनरों ने कमान संभाली.

डु प्लेसिस और डी कॉक ने 75 रन की साझेदाी की   

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (64) और क्विंटन डी कॉक (31) पारी को संवारने की कोशिश में लगे थे। दोनों के बीच 75 रन की साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा जब डी कॉक उनकी गेंद पर आउट हुए।

शमी ने सुबह के सत्र में 10 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये जबकि उमेश यादव अब तक आठ ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं । बल्लेबाजों की मददगार लग रही पिच पर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जूझते नजर आए।

TRENDING NOW

भारत की ओर से तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया।