×

गावस्कर को आया गुस्सा, बोले- स्टेडियम में सुरक्षाकर्मी मैच देखने के लिए नहीं हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इस बात से काफी नाराज थे कि शनिवार को पुणे में एक प्रशंसक ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान मैदान में प्रवेश कर लिया। पढेें: पुणे टेस्ट : अश्विन के 4 विकेट हॉल से...

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - October 12, 2019 7:43 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इस बात से काफी नाराज थे कि शनिवार को पुणे में एक प्रशंसक ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान मैदान में प्रवेश कर लिया।

पढेें: पुणे टेस्ट : अश्विन के 4 विकेट हॉल से दक्षिण अफ्रीका 275 पर ढेर, भारत को 326 रन की बढ़त

एक प्रशंसक स्टेडियम की सुरक्षा को तोड़ते हुए रोहित शर्मा के करीब पहुंच गया जो मैच के तीसरे दिन स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे।

उसने रोहित के पैर छुए जिसके बाद सुरक्षा स्टाफ ने उसे मैदान से बाहर किया। इस घटना से क्रिकेटर से कमेंटेटर बने गावस्कर काफी खफा हैं जिन्होंने मैदान के सुरक्षा स्टाफ की जवाबदेही पर सवाल उठाए।

गावस्कर कमेंटरी पैनल का हिस्सा हैं, उन्होंने कहा, ‘इस तरह की घटनायें इसलिए होती हैं क्योंकि सुरक्षाकर्मी दर्शकों को नहीं देख रहे होते बल्कि मैच देख रहे होते हैं। भारत में हमेशा यह समस्या रही है।’

उन्होंने कहा, ‘सुरक्षाकर्मी यहां मुफ्त में मैच देखने के लिए नहीं हैं। वे इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए हैं।’

पढ़ें: दोहरा शतक जड़ने के बाद फैंस बोले- रिषभ पंत की जगह संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल करो

गावस्कर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा के लिहाज से काफी जोखिम भरी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कहता हूं कि सुरक्षा घेरे की ओर कैमरा रखिए और देखिए कि वे मैच देख रहे हैं या फिर दर्शकों को।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक मुद्दा है जिसके लिए ही आपको तैनात किया गया है कि आप सुनिश्चित करें कि कोई भी मैदान में नहीं जा सके। इससे कोई भी खिलाड़ी को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा पहले भी हो चुका है तो जोखिम क्यों लिया जाए।’