×

पेसर ने दिखाया दम फिर भी अफगानी कप्तान ने थमा दी स्पिनर्स को गेंद

पहले सेशन में भारतीय सलामी बल्‍लेबाजों ने 27 ओवरों में ठोक दिए 158 रन

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 14, 2018 1:49 PM IST

अफगानिस्‍तान ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच से पहले ही स्पिन गेंदबाजी का दम भरा था। कप्‍तान असगर स्‍टैनिकजई अपने स्पिन अटैक को भारत से बेहतर बताने से भी नहीं चूके। हालांकि उनके बड़े बोल मैच के पहले ही सेशन में फुस होते नजर आए। अफगानी स्पिन तिकड़ी राशिद खान, मोहम्‍मद नबी और मुजिब उर रहमान की भारतीय सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने जमकर पिटाई की। तीनों ने कुल मिलाकर पहले सेशन में 15 ओवर डाले जिसमें सात की इकनॉमी से 105 रन लुटा दिए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/shikhar-dhawan-becomes-sixth-batasman-to-score-hundred-before-lunch-719897″][/link-to-post]

शिखर धवन और मुरली विजय को अफगानी स्पिन गेंदबाजों को खेलने में जरा भी तकलीफ नहीं हुई। दोनों ने पहले सेशन में बिना विकेट गंवाए ही 158 रन जोड़ लिए। भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में धवन पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्‍होंने मैच के पहले ही दिन लंच से पहले अपना शतक पूरा किया।

पहले सेशन के गेंदबाजी आंकड़े 

गेंदबाजी ओवर रन इकनॉमी
स्पिन 15 105 7.00
तेज 12 52 4.41

स्पिन पर भरोसे के कारण लुटाए रन

TRENDING NOW

टेस्‍ट क्रिकेट में अमूमन तीसरे दिन के बाद स्पिन गेंदबाजों का रोल काफी अहम हो जाता है। पिच टूटने लगती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को काफी टर्न मिलता है। फिरकी के जाल में फंसकर बल्‍लेबाज अपने विकेट गंवा देते हैं। पहले दिन विकेट अच्‍छा होता है। जिसके कारण कम से कम पहले सेशन में अक्‍सर गेंदबाजी करने वाली टीम के कप्‍तान तेज गेंदबाजी अटैक को ही प्राथमिकता देते हैं। अफगानिस्‍तान डेब्‍यू टेस्‍ट में ऐसा नहीं हुआ। पहले सेशन में कुल 27 ओवर फेंके गए जिसमें से 15 ओवरों में स्पिनरों ने गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज यमीन अहमदजई और वफादार ने मिलकर महज 12 ओवर डाले और 4.41 के औसत से 52 रन दिए।