×

IND VS AUS: गाबा में तीसरे टेस्ट में अलग होगा मैच का टाइम, अलार्म नहीं लगाया तो छूट जाएगा मुकाबला

गाबा में अब तक कुल 68 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 बार तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 27 मुकाबले जीते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 10, 2024 5:13 PM IST

IND VS AUS 3rd test Match timing: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं. दो मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा (ब्रिस्बेन) में खेला जाएगा. सीरीज के तीसरे मैच की टाइमिंग में बदलाव देखने को मिलेगा. यह मुकाबला भारत में काफी सुबह शुरू होगा, ऐसे में अगर आप मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको जल्दी जगना होगा.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 से शुरू हुआ था, वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9.30 से खेला गया था. मगर अब आने वाले मुकाबले और जल्दी शुरू होंगे.

सुबह 5.50 बजे शुरू होगा मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समायनुसार सुबह 5.50 बजे से शुरू होगा. तीसरे टेस्ट मैच के लिए टॉस सुबह 5.20 पर होगा. भारत में इस समय सर्दियों का मौसम है, ऐसे में अगर आप देरी से जगते हैं तो मैच छूट जाएगा. दोपहर दो बजे तक दिन का खेल खत्म हो जाएगा.

सीरीज का चौथा और पांचवां टेस्ट मैच और जल्दी शुरू होगा. चौथा और पांचवां टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे से शुरू होगा.

TRENDING NOW

2021 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था

गाबा स्टेडियम में अब तक कुल 68 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 बार तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 27 मुकाबले जीते हैं. भारतीय टीम ने 2021 में ब्रिस्बेन में गाबा का घमंड तोड़ा था. 32 साल बाद किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में टेस्ट मैच हराया था.