×

BGT: नितीश के सेंचुरी के बाद पूरा परिवार हुआ इमोशनल, BCCI ने शेयर किया खास वीडियो

नितीश रेड्डी के शतक के बाद बीसीसीआई ने उनके परिवार के साथ एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 28, 2024 8:35 PM IST

Nitish Kumar Reddy Family Video: मेलबर्न के मैदान पर आज भारत के युव खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी की गूंज रही. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नितीश कुमार रेड्डी का बोलबाला रहा. नितीश ने तीसरे दिन के खेल में जमकर संघर्ष किया और ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली.

नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न के मैदान पर इतिहास रचते हुए शानदार शतक लगाया. यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था. नितीश के शतक के बाद वह काफी इमोशनल नजर आए थे. वहीं मैदान पर नितीश के परिवार वाले भी काफी इमोशनल थे. नितीश के शानदार शतक के बाद बीसीसीआई ने एक खास वीडियो शेयर किया है जिसमें नितीश रेड्डी का पूरा परिवार उनके सेंचुरी को लेकर इमोशनल नजर आ रहा है.

नितीश का पूरा परिवार हुआ भावुक

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नितीश कुमार रेड्डी सेंचुरी के बाद होटल में अपने कमर में नजर आ रहे हैं. तभी नितीश के परिवार वाले कमरे के बाहर आते हैं. जब नितीश कमरे का दरवाजा खोलते हैं तो सबसे पहले उनकी मां उनको गले लगाती हैं. मां नितीश को गले लगाकर काफी भावुक हो जाती हैं. इसके बाद नितीश परिवार के अन्य सदस्य और अपने पिता को गले लगाते हैं. पिता को गले लगाकर नितीश काफी इमोशनल हो जाते हैं. उनके पिता भी उनके सेंचुरी पर खुशी से जताते हुए उनकी तारीफ करते हुए नजर आते हैं. बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. फैंस नितीश की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

नितीश के पिता ने दिया बड़ा बयान

नितीश रेड्डी के पिता ने बेटे के सेंचुरी पर कहा, “हमारे परिवार के लिए, यह एक खास दिन है और हम अपने जीवन में इस दिन को नहीं भूल सकते. वह 14-15 साल की उम्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, यह एक बहुत ही खास एहसास है. मैं बहुत तनाव में था (जब नितीश 99 रन पर थे). केवल आखिरी विकेट बचा था. शुक्र है कि सिराज बच गया,” मुत्याला ने ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए एडम गिलक्रिस्ट से कहा.”