×

Boxing Day Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, दो स्पिनर्स के साथ उतर सकता है भारत ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में दो बदलाव देखने को मिल सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 25, 2024 7:15 PM IST

Boxing Day Test India Probable Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में गुरुवार से खेला जाएगा. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में सैम कोंस्टास को शामिल किया है, जो अपना डेब्यू मैच खेलेंगे, वहीं चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलांड को जगह दी गई है.

वहीं भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम चौथे टेस्ट में दो स्पिनर के साथ उतर सकती है

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

भारत ने बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से दो टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं. पांच टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, जबकि दो टेस्ट मैच भारत ने जीता है. अगर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बात करें, तो भारत ने यहां 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें सात बॉक्सिंग डे टेस्ट है. 14 मैच में भारत को आठ मैच में हार मिली है, जबकि चार मैच में टीम को जीत मिली है, दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर पर सस्पेंस

भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है. रोहित शर्मा इस मैच में बतौर ओपनर वापसी कर सकते हैं, ऐसे में केएल राहुल किस पोजिशन पर खेलेंगे, इसे लेकर भी अब तक कुछ क्लियर नहीं है. अगर राहुल तीन नंबर पर खेलते हैं तो फिर विराट कोहली का बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव होगा.

शुभमन गिल का कटेगा पत्ता !

रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे टेस्ट मैच से शुभमन गिल का पत्ता भी कट सकता है. शुभमन गिल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब तक प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं. गिल के बल्ले से दो मैच की तीन इनिंग में सिर्फ 60 रन निकले हैं. गिल की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. जुरेल नंबर छह पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया ?

रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम में दो स्पिनर को शामिल किया जा सकता है, रविंद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग में मौका मिल सकता है. ऐसे में चौथे टेस्ट से नीतीश कुमार रेड्डी का पत्ता कट सकता है. पिछले तीन मैचों में नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मेलबर्न की पिच के देखते हुए लग रहा है कि इस मैच से उन्हें बाहर रखा जा सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल/ ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड