×

IND vs AUS Boxing Day Test: गौतम गंभीर ने Virat Kohli की जगह इस बल्लेबाज को नंबर 4 पर उतरने की दी सलाह

IND vs AUS Boxing Day Test: 4 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे चल रही है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 22, 2020 8:25 AM IST

IND vs AUS Boxing Day Test: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 5 गेंदबाजों के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में उतरना चाहिए. साथ ही साथ गंभीर का कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को नंबर 4 पर बैटिंग करनी चाहिए.

कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे बॉक्सिंग डे टेस्ट और इसके बाद सीरीज के अन्य दो मैचों में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे. सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में जबकि अंतिम मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

गंभीर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘ देखिए, सबसे पहली चीज ये है कि मैं रहाणे को नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए देखना चाहूंगा. यदि गिल (शुबमन), राहुल (केएल) या हनुमा विहारी को उपरी क्रम में भेजा जाता है तो ये सकारात्मक संकेत नहीं होगा. रहाणे को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. फॉर्म के मुताबिक रवींद्र जडेजा को शामिल करना चाहिए. वह (रहाणे) नंबर चार पर आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं. आपके पास अश्विन हैं और इसके अलावा तीन पेसर्स हैं. जिससे आपकी कई चीजें हल हो सकती हैं. यदि उनके पास लाबुशाने और उसके बाद वेड, हेड और पेन हैं तो भारतीय टीम को 5 गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए जिसमें 2 स्पिनर्स हैं.’

भारत को एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट (Adelaide Test) मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से पराजित किया था. गंभीर ने कहा कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर टीम इंडिया के पास 5वां गेंदबाजी विकल्प मौजूद रहेगा जिससे टीम इंडिया (Team India) मेजबान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को कंट्रोल कर सकती है.

TRENDING NOW

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव कर सकती है. रिपार्ट की मानें तो जडेजा को हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की जगह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उतारा जा सकता है जो हैम्स्ट्रिंग इंजुरी और सिर मे लगी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है.