×

IND vs AUS 3rd Test: ड्रॉ पर खत्म हुआ गाबा टेस्ट, मेलबर्न में अब होगी रोमांचक जंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 18, 2024 11:09 AM IST

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया है. यह टेस्ट मैच पहले दिन से बारिश से बाधित रहा. बारिश की वजह से ही मैच के आखिरी दिन भी पूरे ओवर का खेल नहीं हो सका और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.

इस मुकाबले के पहले तीन दिन तक ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत नजर आ रही थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी भी की थी. कंगारू टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने सेंचुरी लगाई थी.

जब भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई तो पहली पारी में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप साबित रहा. मुकाबले में एक वक्त तक ऐसा रहा जैसे भारत फॉलोऑन भी नहीं बचा पाएगा. लेकिन भारतीय टीम को इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने वापसी कराई और फॉलोऑन से आगे बढ़ाया. भारत के फॉलोऑन से बचने के बाद ही यह साफ हो गया था कि यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ेगा.

TRENDING NOW

जैसी उम्मीद थी वैसा हुआ भी और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच के आखिरी दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 89 रन पर गिरा दिए. भारत को 275 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन बारिश ने आखिरी दिन मजा किरकिरा कर दिया और मुकाबला पूरा नहीं हो सका. मैच ड्रॉ होना भारत के लिए काफी अच्छा है वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बड़े झटके की तरह है. बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच मेलबर्न में 26 दिसंबर से चौथे मुकाबले की शुरुआत होगी. इस मैच में दोनों टीम 1-1 की बराबरी के साथ उतरेगी.