×

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज से हुए विवाद पर ट्रैविस हेड ने तोड़ी चुप्पी, बताया - क्यों छिड़ी जुबानी जंग?

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज से हुए विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 7, 2024 7:57 PM IST

Travis Head on Mohammad Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया और भारत के कई दमदार पल देखने को मिले.

इनमें से एक खास पल मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड के बीच देखने को मिला. जब हेड के विकेट लेने के बाद सिराज और ट्रैविस के बीच मैदान पर जुबानी जंग हुई. दोनों के बीच मैदान पर उस समय काफी गरमा-गरम माहौल देखने को मिला. दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने सिराज के साथ हुए इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

ट्रैविस हेड ने तोड़ी चुप्पी

मोहम्मद सिराज के साथ एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन हुए बहस के बाद ट्रैविस हेड ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. हेड ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘मैंने सिराज को कहा आपने काफी अच्छी गेंद डाली लेकिन उन्होंने मेरे शब्दों को गलत समझा और मुझे वापस पवेलियन में जाने का इशारा किया. मुझे सिराज का इस तरह का व्यवहार देखकर काफी बुरा लगा. अगर वह इस तरह से ही प्रतिक्रिया देना चाहते हैं और खुद को इसी तरह का दिखाना चाहते हैं तो ठीक है. वह इसे जारी रखें.’

हेड ने जड़ा दमदार शतक

आपको बता दें कि एडिलेड टेस्ट में ट्रैविस हेड ने बल्ले से जबरदस्त प्रहार किया. हेड ने दूसरे दिन बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 141 गेंद पर 17 चौके और 4 छक्के की मदद से 140 रन बनाए. हेड ने मैदान के चारो ओर एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाए. हेड ने एडिलेड में आज बड़ा मुकाम भी हासिल किया. दरअसल, उन्होंने डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक आज लगाया है. ट्रैविस ने सिर्फ 111 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था.

TRENDING NOW

मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मुसीबत में नजर आ रही है. टीम इंडिया के 5 विकेट सिर्फ 128 रन पर गिर गए हैं. खेल खत्म होने तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 28 रन बनाकर और नितीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.