×

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में KL Rahul भी चोटिल, टेस्ट सीरीज से बाहर

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 5, 2021 10:29 AM IST

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया (India Tour to Australia) में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है. चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब युवा बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी जुड़ गया है. राहुल को सिडनी टेस्ट से पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान उनकी बाईं कलाई में मोच (स्प्रेन) आ गई थी.

राहुल को यह चोट मेलबर्न में ही नेट प्रैक्टिस कर रही थी, लेकिन फीजियो ने उनकी चोट की कुछ दिन निगरानी के बाद यह निर्णय लिया कि यह बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बाकी बचे 2 टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएगा.

4 टेस्ट की इस सीरीज में अभी 2 टेस्ट मैच बाकी हैं, जो सिडनी और ब्रिसबेन में खेले जाने हैं. भारतीय टीम की कमान फिलहाल अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथ में है और यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. हालांकि राहुल की चोट से टीम इंडिया को ज्यादा मुश्किलें फिलहाल नहीं होंगी क्योंकि राहुल को सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच में भी मौका नहीं मिल पाया था और इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में मौका मिला है और वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं.

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को शनिवार को मेलबर्न में नेट प्रैक्टिस के दौरान यह मोच आई थी. मंगलवार को यह साफ हो गया कि अब यह बल्लेबाज बाकी बची इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएगा. इस चोट से उबरने के लिए उन्हें 3 सप्ताह का आराम चाहिए होगा, जिसके बाद वह अपनी पूरी फिटनेस दोबारा हासिल कर पाएंगे.

TRENDING NOW

राहुल अब भारत लौटकर बेंगलुरु में स्थित एनसीए में रिहैब करेंगे. इस दौरे पर वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उमेश यादव (Umesh Yadav) भी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं.