×

IND VS AUS 2nd Test Day 2: ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन

IND VS AUS 2nd Test Live Scorecard and Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 7, 2024 5:09 PM IST

IND VS AUS 2nd Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 337 रन टांग दिए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 140 रन की शानदार पारी खेली. हेड की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 157 रन की बढ़त बनाई.

TRENDING NOW

157 रन के बढ़त के जवाब में भारतीय टीम जब मैदान पर उतरी तो ऐसा लगा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में कड़ा मुकाबला करेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. भारतीय टीम दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 128 रन बनाए हैं. टीम इंडिया अभी 29 रन पीछे है. भारत के लिए अभी ऋषभ पंत 28 और नितीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि मैच के तीसरे दिन पंत और रेड्डी एक दूसरे के साथ बड़ी साझेदारी निभाए और भारत को मैच में वापसी कराए.