×

LIVE BLOG

IND VS AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया

IND vs AUS 2nd Test Day 3 Live Cricket Score, India vs Australia Test Live Score Online Today Match: भारत को ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने पर्थ में जीत हासिल की थी लेकिन पिंक बॉल टेस्ट में वह दो दिन से कुछ अधिक वक्त में ही हार गया. भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह नाकाम रही.

IND VS AUS Live
(Image credit- X)

IND VS AUS 2nd Test: एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी में 157 रन की बढ़त हासिल हुई थी. दूसरी पारी में भारतीय टीम 175 रन पर ढेर हो गई. पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए.ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य था, ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया.

पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की यह 12वीं जीत है.

इससे पहले खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत की पहली पारी के 180 रन के जवाब में 337 रन पर ऑल आउट हुई. ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा और 140 रन बनाकर आउट हुए. लाबुशेन ने 64 रन की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट चटकाए. नीतीश रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन के नाम एक-एक विकेट रहा.

दूसरी पारी में भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया. केएल राहुल (07) दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके. वहीं यशस्वी जायसवाल (24) और शुभमन गिल (28) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने भी निराश किया. विराट कोहली ने 11 रन और रोहित शर्मा ने 06 रन की पारी खेली.

india vs australia, australia beat india, ind vs aus adelaide test, mitchell starc took 6, pat cummins took 5
IND vs AUS 2nd TEST: पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड है कमाल

IND vs AUS 2nd TEST: ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट में अपना दबदबा जारी रखा है. टीम ने 13 टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेले हैं और सिर्फ एक में ही हार का सामना करना पड़ा है. उसे वेस्टइंडीज ने हराया था. भारत को दो दिन से कुछ अधिक वक्त में ही हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने टिक नहीं पाया. भारतीय बैटिंग बुरी तरह असफल रही. मैच की पहली ही गेंद पर मिशेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया. उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए. और यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. और दूसरी पारी में पैट कमिंस ने पारी में पांच विकेट लिए. भारतीय टीम के लिए मैच बहुत बुरा रहा.

india vs australia 2nd test, ind vs aus 2nd test, adelaide test scorecard, ind vs aus 2nd test score, pat cummins
IND vs AUS 2nd TEST: आसानी से जीता ऑस्ट्रेलिया, भारत नहीं पेश कर सका चुनौती

IND vs AUS 2nd TEST LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ऐडिलेड टेस्ट में हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. अब तीन टेस्ट मैच और बाकी हैं. भारत की दूसरी पारी 175 रन पर सिमट गई. तीसरा दिन भारत ने पांच विकेट पर 128 रन से शुरू किया. कमिंस ने इस पारी में पांच विकेट लिए. स्कॉट बोलैंड ने भारत के दो विकेट लिए और मिशेल स्टार्क ने दो विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 19 रन का टारगेट था जो उसने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया.

 

australia beat india, india vs australia, ind vs aus 2nd test, how india lost to australia
IND VS AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया

IND VS AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: भारत की दूसरी पारी 175 रन सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: भारत की दूसरी पारी 175 रन सिमटी, मोहम्मद सिराज (07) आखिरी बल्लेबाज के रुप में आउट हुए. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर ट्रेविस हेड ने लपका कैच. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य है.

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: भारत ने नौवां विकेट गंवाया, नीतीश रेड्डी आउट

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: भारत ने नौवां विकेट गंवाया, नीतीश रेड्डी 42 रन की पारी खेलकर आउट. पैट कमिंस ने खोला ‘पंजा’. भारतीय टीम की लीड नौ रन की हुई है.

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: भारत ने दूसरी पारी में बढ़त हासिल की

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: भारत ने दूसरी पारी में बढ़त हासिल की. नीतीश राणा और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं.

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: भारत ने आठवां विकेट गंवाया, हर्षित राणा आउट

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: 153 रन के स्कोर पर भारत ने आठवां विकेट गंवाया, हर्षित राणा (00) आउट, पैट कमिंस को मिली चौथी सफलता.

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: भारत ने सातवां विकेट गंवाया, आर. अश्विन आउट

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: भारत ने सातवां विकेट गंवाया, आर. अश्विन आउट. पैट कमिंस ने लिया विकेट. 148 रन के स्कोर पर भारत के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: भारत का छठा विकेट गिरा, ऋषभ पंत आउट

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: भारत ने पहले ओवर में ही विकेट गंवाया, ऋषभ पंत आउट, मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर स्लिप में स्टीव स्मिथ ने लपका कैच. ऋषभ पंत ने 28 रन की पारी खेली.

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: तीसरे दिन का खेल शुरू

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: तीसरे दिन का खेल शुरू, मिचेल स्टॉर्क ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: एडिलेड में टीम इंडिया का बड़ा इम्तिहान

IND VS AUS 2nd Test Day 3 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन आमने-सामने है. भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा है. पहली पारी में 157 रन से पीछे भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 128 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं. खेल के तीसरे दिन ऋषभ पंत (28 रन नाबाद ) और नीतीश कुमार रेड्डी (15 रन नाबाद) पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. पहले घंटे का खेल काफी अहम होने वाला है.

trending this week