×

ICC विश्व कप: देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 9, 2019 10:50 PM IST

इंग्लैंड-बांग्लादेश और अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच के बाद आईसीसी विश्व कप 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का महा मुकाबला होने जा रही है। भारतीय टीम आज लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी, जबकि कंगारू टीम का ये तीसरा मैच होगा।

Live Cricket Score | Live Score | India vs Australia Live Score |  AUS 316/10 over 50 vs Ind, target 353

एरोन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान और मजबूत विंडीज के खिलाफ खेले अपने दोनों मैच जीते हैं। साथ ही विराट कोहली की टीम इंडिया ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। आज के मुकाबले में जब भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा तो कोहली एंड कंपनी हाल ही में घरेलू वनडे सीरीज में मिली हार को भुलाकर विश्व कप मैच पर ध्यान देना चाहेगी।


मैच- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 14वां विश्व कप मैच

कहां खेला जाएगा मैच- केनिंग्टन ओवल, लंदन

मैच का समय- भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी

लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार ऐप


भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, शॉन मार्श, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन लियोन