×

IND vs AUS: माइकल वॉन के बड़बोले बोल, बोले- हार के डर से ब्रिसबेन नहीं जाना चाहती Team India

टीम इंडिया पर अनाप-शनाप बयान देने वाले माइकल वॉन ने एक बार फिर ब्रिसबेन टेस्ट पर अपना यह बड़बोला बयान दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 7, 2021 5:57 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) टीम इंडिया की क्षमताओं पर सवाल उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं. बड़बोले वॉन को टीम इंडिया ने पहले ही कई मौकों पर गलत साबित किया है लेकिन वह हर बार एक नए कटाक्ष के साथ अपनी फिजूल की टिप्पणियां करने से बाज नहीं आते हैं. ताजा मामला ब्रिसबेन टेस्ट को लेकर है, जहां टीम इंडिया सख्त क्वॉरंटीन नियमों की वजह से वहां का दौरा करना नहीं चाहती है. टीम इंडिया की इस चिंता को वॉन किसी और ही एंगल से देख रहे हैं.

गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ये खबरें खूब छाई रहीं कि बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी समकक्ष ऑस्ट्रेलिया को लिखा है, ‘अगर टीम इंडिया को ब्रिसबेन पहुंचकर यहां एक और सख्त क्वॉरंटीन नियमों का पालन करना होगा, तो वह चौथे टेस्ट मैच के लिए यहां का दौरा करना नहीं चाहती है.’

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से यह खबरें चल रही हैं कि उन्होंने टीम इंडिया की इस चिंता जताते हुए कहा है, ‘अगर आप गौर करें, तो हम सिडनी पहुंचने से पहले 14 दिन तक दुबई में क्वॉरंटीन में थे और सिडनी पहुंचकर फिर अगले 14 दिन भी यही किया. इसका मतलब है कि हम करीब एक महीने तक इस सख्त बबल में ही रहे. अब हम इस दौरे के बिल्कुल अंत में एक बार फिर खुद को क्वॉरंटीन में रखना नहीं चाहते हैं.’

https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1346930702961532931?s=20

इस बीच माइकल बॉन ने इन खबरों को एक नया ही रंग दे दिया है. उन्होंने इस संबंध में ‘फॉक्स क्रिकेट’ की एक खबर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उन्हें कोविड रोक की चिंता है या फिर ब्रिसबेन की पिच की?’ बता दें ब्रिसबेन में गाबा मैदान की इस पिच को अपनी तेज उछाल और सीम बॉलिंग के लिए जाना जाता है. टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है. उसने अब तक यहां 6 टेस्ट मैच खेले हैं और उसे 5 में हार मिली है, जबकि 1 मैच में ड्रॉ खेला है. भारत ने यहां अपना आखिरी मैच 2014 में खेला था.

इससे पहले इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद भविष्यवाणी की थी कि भारत यहां 0-4 से सीरीज हारकर लौटेगा. टीम इंडिया ने सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतकर वॉन की इस भविष्यवाणी को गलत साबित कर दिया था. इसके बावजूद वॉन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

TRENDING NOW

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ब्रिसबेन टेस्ट को लेकर ऐसी खबरें चली हों. इससे पहले पिछले सप्ताह भी ऐसी ही एक रिपोर्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसे बकवास करार देते हुए खारिज किया था. सीए के अंतरिम चीफ निक हॉक्ले ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई की ओर से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है.