×

IND vs AUS: बुमराह ने रिचर्डसन को किया आउट, भारत ने 36 रन से मैच जीता

राजकोट वनडे में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी पर पहुंचा भारत

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 17, 2020 9:35 PM IST

IND vs AUS, 2nd ODI, Live Streaming: एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS Live Streaming) के बीच आज राजकोट (Rajkot ODI) में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम बीते मैच में एरोन फिंच (Aaron Finch) की कप्‍तानी वाली कंगारू टीम से 10 विकेट से परास्‍त झेल चुकी है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि विराट (Virat Kohli) के धुरंधर राजकोट में सीरीज में वापसी कर पाते हैं या फिर पिछले साल की तरह ही इस बार भी भारत को ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Tour of India) से वनडे सीरीज में दोबारा शिकस्‍त मिलती है।

पढ़ें:- Ind vs Aus : आज राजकोट में इन 3 बदलाव के साथ उतरेगी कोहली एंड कंपनी! जानिए पूरी प्लेइंग इलेवन

भारतीय बल्‍लेबाजों को अगर ऑस्‍ट्रेलिया के सामने बड़ा स्‍कोर बनाना है तो उन्‍हें हर हाल में मिशेल स्‍टार्क (Mitchell Starc) और पैट कमिंस (Pat Cummins) जैसे धारदार गेंदबाजों के आगे डटकर बल्‍लेबाजी करनी होगी।

कहां खेला जाना है भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला ?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम खेला जाएगा।

कब खेला जाएगा भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच ?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज (17 जनवरी 2020) दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा।

कितने बजे होगा भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में टॉस ?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस दोपहर एक बजे होगा।

कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग ?

TRENDING NOW

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले का प्रसारण स्‍टार स्‍पोट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉट स्‍टार एप पर देखी जा सकती है।